राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, सुलह समझौते से 35726 वाद निस्तारित

हमीरपुर| शनिवार को मुख्यालय स्थित दीवानी न्यायालय परिसर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्जवलन कर किया।


शनिवार को आयोजित हुई इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय से कुल 16 वादों का निस्तारण व विशेष न्यायाधीश, (आवअधि) से 83, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से कुल 10309, सिविल जज जूडि से 16804, तरूण कुमार सिविल जज जूडि राठ द्वारा 487, कुल 27753 वाद निस्तारित किए गए एवं राजस्व विभाग द्वारा 7525 वादों का निस्तारण व एलडीएम संगम लाल मिश्रा इंडियन बैंक के अनुसार जनपद में स्थापित समस्त बैंकों के कुल 18119 मामलों में से 448 वादों का निस्तारण हुआ।

इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 35726 वादों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको द्वारा सुलह समझौते के आधार पर 42300000 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार न्यायालय द्वारा निस्तारित वादों में भी करीब 19155552 रुपये की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुई। इस लोक अदालत में न्यायालय व राजस्व बैंक द्वारा कुल 61455552 रुपये की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुई।

इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय अराधना रानी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण हमीरपुर, पीठासीन अधिकारी अरूण कुमार मल, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रभान सिंह, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत, उमेश चंद्र लोक अदालत के नोडल अधिकारी/विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट विनीत कुमार वासवानी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (दप्रश्रे) प्रदीप कुमार जयंत, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (आ.व.अधि.), सुशील कुमार खारवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गीतांजलि गर्ग, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कीर्ति माला सिंह, सिविल जज (सीडि) सीमा कुमारी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना अग्रवाल, सिविल जज (सीडि)/एफ.टी.सी. शंशाक गुप्ता, सिविल जज (जू.डि.) आयुषी चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button