राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर बुद्धिजीवी महिलाए करेंगी मतदान

कहा लोकल स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की है जरूरत

मतदान के लिए एक स्वर से महिलाओं ने किया आमजन को आह्वान

बलिया। बलिया संसदीय क्षेत्र के हरपुर मिड्ढी मोहल्ले में बुद्धिजीवी व पढ़ी लिखी महिलाओं से सवाल किया गया कि आप विकास, बेरोजगारी, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय आदि किन मुद्दों पर अपना वोट करेंगी। इस पर महिलाओं ने एक स्वर से कहा कि हम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय के साथ ही विकास के मुद्दों पर मतदान करेंगे। वहीं लोकल स्तर पर जनप्रतिनिधियों पर उनका आक्रोश भी दिखा। कहा कि जनपद में उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। इसके अलावा मंहगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है। इस पर यहां के जनप्रतिनिधियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी व महंगाई आम जनता से जुड़ा हुआ मुद्दा है। कहा हम लोग केंद्र में एक बार फिर सत्ता पक्ष को देखना चाहते है, क्योकि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान सम्मान काफी बढ़ा है। लेकिन लोकल स्तर पर स्वास्थ्य व शिक्षा का स्तर काफी गिरा है। जिसमें काफी सुधार की आवश्यकता है। महिलाओं ने आमजन से अनुरोध किया कि आप जिसको चाहे मतदान करें, लेकिन वोट देने जरूर जाएं यह हमारा अधिकार है।

Related Articles

Back to top button