देहरादून। निरंजनपुर मंडी में बकाया भुगतान को लेकर भाकियू रविवार को रुड़की में बैठक करेगी। इसमें भाकियू आगे की रणनीति तय करेगी। लेकिन मंडी समिति का कहना है कि किसानों का बकाया भुगतान तीन दिनों से लगातार किया जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने कहा कि किसानों के बकाया भुगतान को लेकर निरंजनपुर मंडी में बीते 19 फरवरी को तालाबंदी की गई थी। इसमें एसडीएम, सीओ सदर और मंडी सचिव ने वादा किया था कि छह महीने तक आढ़तियों की दो दुकानें किसानों के नाम अलॉट कर दी जाएगी। लेकिन शनिवार को किसान सब्जी मंडी समिति से दुकानों की चाॅबी और एग्रीमेंट लेने पहुंचे तो वह मंडी में नहीं मिले। इसके बाद मंडी सचिव से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि किसानों को पेमेंट किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने कहा कि मंडी मामलेे को लेकर रविवार को रुड़की में बैठक आयोजित की जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ठाकुर रमेश चौहान, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हरेंद्र बालयान और जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।
मंडी सचिव बोले, लगातार हो रहा किसानों का भुगतान
निरंजनपुर मंडी के सचिव विजय थपलियाल ने कहा कि मंडी में आढ़तियों की ओर से किसानों का भुगतान शुरू कर दिया गया है। तीन दिन से किसानों को लगातार भुगतान किया जा रहा है। अब तक आढ़तियों ने 14.13 लाख रुपये किसानों को भुगतान कर दिया है।I