नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने की भविष्‍यवाणी

नई दिल्ली। सभी सात चरणों के चुनाव हो चुके हैं। चुनाव परिणाम आने से पहले Exit Polls के नतीजों में NDA की शानदार जीत की संभावना जताई गई है। कल यानि मंगलवार को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे जिसमें साफ तौर पर खुलासा हो जाएगा कि आखिर किसकी सरकार बन रही है। इस बीच, जैसा की माना जाता है कि नई सरकार बनने से पहले शेयर बाजार में उथल-पुथल देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही नजारा आज यानि सोमवार को देखने को मिला जिसमें शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई पर खुला।

सेंसेक्‍स ने 2700 अंक से ज्‍यादा का उछाल दर्ज किया तो वहीं निफ्टी में 800 अंकों की तेजी देखी गई, जिस कारण Sensex रिकॉर्ड 76,738.89 लेवल और Nifty 23,338.70 स्‍तर पर खुला। शेयर बाजार में गजब की तेजी के बीच CDSL साइट भी डाउन रही।

CDSL का साइट भी रहा डाउन
सोमवार को सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड साइट डाउन होने से निवेशक TPIN वेरीफाई नहीं कर पा रहे थे, जिस कारण ट्रेडिंग करने वालों को इस समस्‍या का सामना करना पड़ा। वहीं, CDSL साइट डाउन होने की वजह से Groww, Angel One और Zerodha जैसे ब्रोकरिंग प्‍लेटफॉर्म में भी टेक्निकल समस्‍या देखी गई। इस दौरान रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स अपने स्‍टॉक बेच नहीं पा रहे थे। निवेशकों ने अपनी समस्‍या को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स(पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया।

पीएम मोदी ने शेयर बाजार को लेकर की थी यह भविष्‍यवाणी
शेयर बाजार में जब सेंसेक्‍स में उछाल और निफ्टी में तेजी देखी गई तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई उनकी भविष्‍यवाणी याद आ गई। पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शेयर बाजार को लेकर एक भविष्‍यवाणी की थी, यह भविष्‍यवाणी एक दिन पहले ही सच हो चुकी है। पीएम ने कहा था कि देश में जारी लोकसभा चनावों के परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे और इन नतीजों के आने के बाद भारतीय शेयर बाजार अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। नरेंद्र मोदी ने आगे कहा था कि चुनाव नतीजे आने के बाद पूरे हफ्ते जबरदस्‍त ट्रेडिंग होगी और प्रोग्रामिंग वाले इस मैनेज करते-करते थक जाएंगे।

मोदी सरकार के आते ही बाजार में आएगी तेजी- अमित शाह
पीएम मोदी की तरह ही अमित शाह ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं शेयर बाजार की चाल का अनुमान नहीं लगा सकता। लेकिन आम तौर पर जब भी केंद्र में स्थिर सरकार बनती है, तो बाजार में तेजी आती है। मुझे लगता है कि भाजपा/एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतेगी, मोदी सरकार स्थिर होगी और इस तरह बाजार में तेजी आएगी।”

Related Articles

Back to top button