नारायण ठाकुर ने पैरा एशियन गेम्स में जीता कांस्य पदक…

नई दिल्ली। चीन के हांगझू में चल रहे पैरा एशियाई खेलों में बुधवार को दौ सौ मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में पैरा एथलीट नारायण ठाकुर ने कांस्य पदक जीता।

पीएम ने भी दी बधाई
29.83 सेकेंड का समय लेकर उन्होंने कांस्य पदक जीता है। इसी स्पर्धा में रवि कुमार 31.28 सेकेंड के साथ पांचवें स्थान पर रहे। नारायण टी-35 वर्ग में खेलते हैं। नारायण की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है।

नारायण ने इसी वर्ष पुणे में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 व 200 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीते थे। नारायण ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए शुरुआती व संघर्ष के दिनों में वेटर और डीटीसी बस क्लीनर के रूप में काम किया था।

बेटे की जीत पर पिता ने कही ये बात
पिता मनोज ठाकुर ने कहा कि बेटे की कामयाबी देखकर सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। नारायण अपने स्वजन के साथ समयपुर बादली में रहते हैं। वर्तमान में नारायण कोलकाता में आयकर विभाग में एमटीएस के पद पर कार्यरत हैं।

जीत पर क्या बोले नारायण
नारायण ने बताया कि पैरा एशियाई खेलों के लिए वह पिछले काफी महीनों से अभ्यास कर रहे हैं। अपने खेल व लक्ष्य को लेकर हमेशा अपने गुरु से बातचीत करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब माता-पिता के आशीर्वाद और गुरु की सीख से ही संभव हो पाता है।

Related Articles

Back to top button