रतसर (बलिया)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के पचखोरा में पूर्व खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में जनपद में पहली बार ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया। वहीं किसानों को बेहतर पैदावार के लिए खाद की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपेन्द्र तिवारी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा कृषि तकनीकी मिशन अन्तर्गत कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के क्रम में यह सजीव प्रदर्शन किया जा रहा है। ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों के कृषि कार्यों को सुगम बनाया जा सकता है। एडीओ (कृषि)रवि यादव ने बताया कि ड्रोन के उपयोग से कम समय में अधिक क्षेत्र में खाद, कीटनाशक या दवाओं का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। इससे किसानों को ना सिर्फ लागत में कमी आती है, बल्कि समय एवं श्रम की भी बचत होती है। कीटनाशक या खादों का छिड़काव सामान्य विधि की तुलना में ड्रोन द्वारा पांच गुना तेजी से होता है एवं इस तकनीक द्वारा पोषक तत्वों, कीटनाशकों का सीधे फसलों की पत्तियों पर छिड़काव किया जाता है जिससे मृदा को प्रदुषित होने से बचाया जा सकता है,एवं इस तकनीक द्वारा 60 से 80 प्रतिशत कम पानी की आवश्यकता होती है। इसी क्रम में पिपरा कला गांव में भी ड्रोन द्वारा यूरिया खाद का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अतुल कुमार,एडीओ पंचायत दिग्विजय नाथ तिवारी, मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह,टुनटुन उपाध्याय,देवेन्द्र गिरि सहित क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।