हमीरपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत दो दिवसीय संस्कृति उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी सदर पवन प्रकाश पाठक ने किया।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने दीवारी नृत्य के माध्यम से उपस्थित लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं आंखों से दिव्यांग छात्र अंकित ने अपने गीत के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इसके साथ ही राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने भी अपना नृत्य प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी की छात्राओं ने प्रतिभाग किया और लोगों को मंत्रमुग्ध किया। बच्चों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का परिणाम घोषित करने के लिए निर्णायक मंडल की भी टीम मौजूद रहे। सदर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक ने बताया कि जो भी प्रतिभाग स्थान पाए हैं उन्हें शनिवार को समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर झलोखर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य पं.सर्वेश द्विवेदी समेत शिक्षक अखिलेश शुक्ला, नगर पालिका के लिपिक जगपाल, जलीस खान, अनवर खान, ज्ञानेश जड़िया मौजूद रहे। संचालन लखनलाल जोशी ने किया।