बाराबंकी। महादेवा महोत्सव की 13 दिसंबर की शाम देश के जाने-माने नामचीन कवियों के नाम रहेगी। इस बार यहां आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में प्रत्येक रस का कवि शामिल है। जोकि अपनी रचनाओं से लोगों में उत्साह का संचार करेंगे। इस आयोजन को लेकर एसडीएम नागेंद्र पांडेय के नेतृत्व में तहसील प्रशासन जहां एक ओर आस्था व साहित्य के मंच की तैयारी में लगा है। तो वहीं दूसरी तरफ इस आयोजन की उत्सुकता लोगों में भी देखने को मिल रही है। कवि सम्मेलन का आयोजन सुनकर इसके श्रोताओं में उत्साह का संचार हो जाता है। लोगों में इंतजार बढ़ जाता है और जब कभी सम्मेलन का आयोजन शुरू होता है, तो कार्यक्रम स्थल पर उत्साह देखते ही बनता है। इस बार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में आने वाले कवियों में नीलोत्पल मृणाल, रितेश राजवाड़ा, विकास बौखल, स्वयं श्रीवास्तव, मणिका दुबे, लोकेश त्रिपाठी, ओम शर्मा, साक्षी तिवारी व योगेंद्र योगी शामिल है। वहीं कवि सम्मेलन का संचालन रामकिशोर तिवारी द्वारा किया जाएगा।