मारपीट मामले में असेगी गांव के चार लोगों पर नामजद मुकदमा

बलिया। उपला तोड़ने की बात को लेकर हुई मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में बांसडीह कोतवाली की पुलिस ने असेगी निवासिनी प्रेमज्योति देवी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इस संंबंध में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आपको बताते चले कि असेगी निवासिनी प्रेमज्योति देवी पत्नी शर्वानन्द यादव ने पुलिस को दिए तहरीर मे जिक्र किया हैं कि बीते 6 फरवरी को दिन में एक बजे उपला तोड़ने की बात को लेकर लालमूनी देवी पत्नी राजवंशी यादव व राजवंशी यादव पुत्र स्व. सुदर्शन यादव तथा रंजना यादव व पूजा यादव पुत्रीगण राजवंशी यादव निवासीगण असेगी द्वारा एक जुट होकर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। मुझे बचाने आए मेरे पति शर्वानन्द यादव, मेरे नाती मोहित यादव पुत्र गनेश यादव को भी नहीं छोड़ा उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। मेरे विपक्षीगण मुझे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी भी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।

Related Articles

Back to top button