नैनीताल की ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ को मिला सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी सम्मान-2024

नैनीताल । नैनीताल के कोटाबाग विकास खंड में अपनी तरह की अनूठी ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ की पहल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। हैदराबाद में आयोजित ‘इंडिया रीडिंग ओलंपियाड-2024’ में ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ की पहल को ‘सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरी पहल’ के सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान घोड़ा लाइब्रेरी पहल के संस्थापक एवं संकल्प यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष शुभम बधानी को दिया गया। शुभम ने बताया कि इनोवेटिव लाइब्रेरी फॉर्मेट के अंतर्गत देश भर से आई प्रविष्ठियों में से घोड़ा लाइब्रेरी पहल को बतौर विजेता चयनित किया गया।

गौरतलब है कि शुभम बधानी नैनीताल के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में घोड़ा लाइब्रेरी पहल को संचालित कर रहे हैं। घोड़ा लाइब्रेरी पहल की सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं। साथ ही देश-विदेश के कई शिक्षाविदों ने भी शुभम की इस पहल को काफी सराहा है। शुभम कहते हैं कि वर्तमान में हम इस पहल को नैनीताल के कोटाबाग विकासखंड में संचालित कर रहे हैं, परन्तु लक्ष्य है कि उत्तराखंड के कई अन्य दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में भी घोड़ा लाइब्रेरी की पहल को शुरू करें। इसके लिए वह लगातार विभिन्न स्तरों पर प्रयासरत हैं।

Related Articles

Back to top button