मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका ज़िम्मेदार गिरगिट के साथ साथ cbi Ed और इनके मालिक होंगे….

पटना। जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी लालू यादव से पूछताछ कर रही है। वहीं, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ईडी की पूछताछ पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये तक कह दिया कि अगर मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार गिरगिट के साथ साथ सीबीआई-ईडी और इनके मालिक होंगे।

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा, “ये ईडी अफसरों का अमानवीय व्यवहार है। आपको और आपके आका को सब को पता है पापा की हालात कैसी है, वो बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना उनके सहायक को गेट के अंदर घुसने नहीं दिया। अनुरोध करने पर भी आपने मीसा दी या उनके सहायक को नहीं जाने दिया। प्लीज आप लोग मेरी मदद करें।”

‘अगर मेरे पारा को खरोच आया…’

उन्होंने अगले पोस्ट में लिखा- “अगर मेरे पापा को खरोच आया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा mark my words… सब को मालूम है पापा की क्या हालात है… बिना मदद के चल नहीं सकते फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों… ये गुदड़ी का लाल लालू है… शेर अकेला है कमजोर नहीं।”

Related Articles

Back to top button