मुजफ्फरपुर औशनेश्वर मार्ग को सुगम बनाने में जुटे प्रधान

बारिश में क्षतिग्रस्त सड़क पटरी के मरम्मत को मनरेगा योजना के तहत प्रस्ताव

कोठी। देवा व महादेव की कौमी एकता को संदेश देने वाले बिबियापुरथाना प्रधान ने लोगों के आवागमन के लिए मुजफ्फरपुर आशनेश्वर सड़क मार्ग की क्षतिग्रस्त पटरी का मरम्मत कार्य के लिए बीड़ा उठाया है। मनरेगा योजना के तहत करीब ढाई किलोमीटर लंबी पटरी की मरम्मत कार्य शुरू कराया है। लेकिन फसल बुवाई के चलते श्रमिकों की डिमांड के सापेक्ष मौजूदगी नहीं होने से कार्य में विलंब है। प्रधान ने बताया कि क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों को शत प्रतिशत लाभ दिया जा रहा है। लेकिन स्थानीय अजराकतत्व द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है।

सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के बिबियापुरथाना, नौव्वनपुरवा, फिरोजाबाद व निजामाबाद की 3500 आबादी वाली पंचायत बिबियापुरथाना थाना है। प्रधान रुबीना बानो व उनके पति व प्रतिनिधि मोहम्मद नईम है। जो बीते दिन एक देवस्थान पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कर देवा एवं महादेव की कौमी एकता का संदेश दिया था।वह क्षेत्र की जर्जर सड़कों की निर्माण मांग को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है। साथ ही गांव को जोड़ने वाली मुजफ्फरपुर आवश्वनेशर सड़क मार्ग की बारिश में हुई क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत कार्य को लेकर ब्लॉक में प्रस्ताव दिया। मनरेगा योजना तहत के करीब ढाई किलोमीटर लंबी सड़क पटरी मरम्मत को आठ लाख रुपए में प्रस्ताव है और कार्य संचालित है।

यहां करीब 83 श्रमिकों की डिमांड थी। फसल बुवाई चलते क्षमिक कार्य स्थल पर नहीं पहुंचने से प्रधान को आर्थिक क्षति है। कार्य में विलंब है। प्रधान प्रतिनिधि मो. नईम ने बताया कि 15 नवंबर से पटरी के मरम्मत कार्य किया जा रहा है। फसल बुवाई से श्रमिकों की डिमांड सापेक्ष मजदूरों की उपस्थिति नहीं होती है। उपस्थित मजदूरों की रोजगार सेवक गया प्रसाद के द्वारा अटेंडेंस ली जा रही है। डिमांड के सापेक्ष मजदूरों की उपलब्धता न होने से कार्य में विलंब है। सेक्रेटरी सचिन अवस्थी ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत 8 लाख का कार्य प्रस्तावित है। लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है।

Related Articles

Back to top button