हर्षोल्लास संग मुस्लिम बंधुओं ने मनाया ईद का पर्व

नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिल दी ईद की बधाई

बलिया। नगर से लेकर ग्रामीणांचलों में गुरुवार को ईद का त्योहार मुस्लिम बन्धुओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने निर्धारित समय पर नमाज पढ़ मुल्क की हिफाजत के लिए दुआ की। तत्पश्चात एक दूसरे के गले मिल ईद की बधाई दी। सुरक्षा के मद्देनजर नगर से लेकर ग्रामीणांचलों में पुलिस चक्रमण करती रही।

नगर के विशुनीपुर जामा मस्जिद पर नमाज खत्म होने के बाद डीएम रवींद्र कुमार, एसपी देव रंजन वर्मा एवं एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मुस्लिम बंधुओं को ईद की बधाई दी। अधिकारी द्वय ने कहा कि भाईचारे और एकता बनाए रखें। उधर, शिया मस्जिद पर भी अधिकारी द्वय ने शिया समुदाय के लोगों से मुलाकात की और ईद की बधाई दी। नगर के जंगेअली मोहल्ला, विजयीपुर, राजपूत नेवरी, काजीपुरा, उमरगंज, बहेरी, ईदगाह, परमंदापुर के अलावा नगर से सटे निधरिया, मिड्ढा, आमडारी, पटखौली आदि स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और मूल्क की सलामती के लिए दुआ की।

पूर्व मंत्री नारद ने गले मिल मुस्लिम बन्धुओं को ईद की बधाई दी

बलिया। गुरुवार को ईद की नमाज खत्म होने के बाद विशुनीपुर जामा मस्जिद व ईदगाह बहेरी पर पहुंचे पूर्व मंत्री नारद राय ने मुस्लिम बंधुओ को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। कहांकि ईद भाईचारा और एकता का संदेश देता है। इसे आगे भी ऐसे ही बनाए रखना है। यही हम सबका कर्तव्य है।

Related Articles

Back to top button