उप्र पुलिस परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार

दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा

वांछित अभ्यर्थी की तलाश में जुटी पुलिस

बलिया। बांसडीहरोड थाने की पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक की सूचना पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
बता दे कि शनिवार को बांसडीहरोड थाना अन्तर्गत रामदहिन सिंह इण्टर कालेज आमघाट बलिया में पुलिस प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा वर्ष- 2024 के द्वितीय पाली की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान अभ्यर्थी अंगद साहनी के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे अजय कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी थमसेना थाना सौर बजार जिला सरसा बिहार को कूट रचितल दस्तावेज के साथ केन्द्र व्यवस्थापक आशुतोश कुमार सिंह की सूचना पर बासडीह रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया। केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर बांसडीह रोड थाने में धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 6/10 उप्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत अभियुक्त अजय कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी थमसेना थाना सौर बजार जिला सरसा राज्य बिहार तथा अंगद साहनी पुत्र हीरालाल साहनी निवासी टंगुनिया थाना उभांव जनपद बलिया के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Related Articles

Back to top button