मुरादाबाद। नगर निगम ने डबल फाटक दस सराय पुलिस चौकी से कोहिनूर तिराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ व ग्रीन बेल्ट में ईंटों से पक्का निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। लोगों ने विरोध भी किया। कुछ लोगों ने फ्री होल्ड जमीन होने का दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन वह फ्री होल्ड का कोई प्रमाण नहीं दिखा पाए।
प्रवर्तन दल की टीम ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। दरअसल, डबल फाटक दस सराय पुलिस चौकी से आगे फुटपाथ पर करीब दस से 15 फीट तक ईंटों से दीवार बनाकर टीन शेड डाल रखी थी। जिसे ध्वस्त किया गया। नालों को लोहे के जाल व लिंटर डालकर पूरी तरह से ढक रखा था। यही नहीं ट्रांसफार्मर व हाईटेंशन लाइन के बराबर में टिनशेड डालकर निर्माण था, जिसे बुलडोजर से गिरा दिया गया।
नगर आयुक्त ने अतिक्रमण को लेकर जारी किया था रोस्टर
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शहर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर रोस्टर जारी किया था। उसी के अनुसार प्रतिदिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। हर दिन की रिपोर्ट नगर आयुक्त ले रहे हैं। अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार के निर्देशन के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत कोहिनूर तिराहा तक करीब 60 से अधिक लोगों का अतिक्रमण हटाया गया।
नगर निगम की ओर से साक्ष्य बनाए रखने को अतिक्रमण की पूरी वीडियो ग्राफी कराई जा रही है और फिर ध्वस्त किया जा रहा है। लोगों का विरोध था कि बिना नोटिस के अतिक्रमण क्यों तोड़ा जा रहा। इस पर अफसरों का जवाब था कि अतिक्रमण नगर निगम से पूछकर किया था क्या?
नगर निगम रोस्टर के हिसाब से निरंतर उद्घोषणा करा रहा है। मंगलवार को स्थायी अतिक्रमण के अलावा अस्थायी अतिक्रमण के रूप में रेहड़ी वालों का भी सामान जब्त कर लिया गया। चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा पक्का निर्माण किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
फुटपाथ व नालों पर पक्का निर्माण कर रखा था। ग्रीन बेल्ट की जगह को घेरकर निजी संपत्ति का दावा करने वालों के पास कोई कागज नहीं थे। चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। – अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त द्वितीय