रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को ई-मेल से धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार….

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को ई-मेल से धमकी देने वाला शख्स को पुलिस ने गांधीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। देश के बड़े और चर्चित उद्योगपति मुकेश अंबानी को बीते दिनों कई धमकियां मिली थी। पहले 20 करोड़, फिर 200 करोड़ और अब 400 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने गुजरात से एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है।

दरअसल, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गांधीनगर के कलोल से एक युवक को पकड़ा है। धमकी भरे ईमेल में 20 करोड़ की रकम को 10 गुणा बढ़ाकर पहले 200 करोड़ रुपये किया गया था और फिर इसे 400 करोड़ रुपये कर दिया।

तेलंगाना से पकड़ा गया था आरोपी
इससे पहले मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया है। कारोबारी को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।बीते आठ दिनों में अंबानी की कंपनी की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर तीन धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे जिस मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button