सांसद ने पिसावा में लगवाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

शिविर में जांच करते चिकित्सक।

सीतापुर। सुदूर ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने बुधवार को पिसावा कस्बे में स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया।शिविर में क्षेत्र के कई हिस्सों से पहुंचे मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यक दवाएं प्राप्त की।
बुधवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने गेल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर योजना के अंतर्गत कार्यदायी संस्था अवसर चौरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया। शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, आयुर्वेद चिकित्सकों के द्वारा मरीजों की विस्तृत जांच की गई। साथ ही शिविर में पल्स व आक्सीजन, वजन, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की भी जांचें की गई। शिविर के दौरान कुल 224 मरीजों का पंजीकरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर का ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव व मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने पहुंच कर जायजा लिया। इस दौरान शिविर में चिकित्सक डीके वर्मा, ईशान मिश्र, एलआर सिंह, संदीप दिवाकर, कुलसुम खान व पैरामेडिकल स्टाफ में पंकज वर्मा, रेनू गुप्ता व सीमा गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान मौके पर पहुंचे मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराने को लेकर धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button