एमपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल के बीच हो सकता है घोषित

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है ताकि वे अगले सत्र में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर सकें। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 के मध्य कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जायेगा जिसके बाद छात्र एक्टिव हुए लिंक से नतीजे चेक कर सकेंगे।

इन तरीकों से चेक कर सकेंगे परिणाम
एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी इसे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट तीन तरीकों- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, डिजीलॉकर एवं एसएमएस के माध्यम से चेक किया जा सकेगा।

गलत प्रश्नों के लिए स्वतः मिलेंगे दो अंक
कुछ विषयों के पेपर्स में गलतियां पाई गई थीं। ऐसे में जिन प्रश्नों में त्रुटि पाई गयी थी उसके लिए छात्रों को बोनस के रूप में 2 अंक प्रदान किये जाएंगे।

कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम
नतीजे चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
रिजल्ट के लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
आप आप इसे चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर करना होगा दर्ज
एमपी बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा। इसलिए छात्र इन डिटेल्स को अभी से ढूंढ़कर अपने पास रख लें।

कहां से चेक कर सकेंगे नतीजे
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in एवं mpresults.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही लिंक वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिव हो जायेगा।

दोनों कक्षाओं का रिजल्ट साथ में हो सकता है घोषित
मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट के एक साथ ही घोषित किया जा सकता है। पिछले वर्ष भी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया गया था।

पिछले वर्ष 25 अप्रैल को घोषित हुआ था रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से पिछले वर्ष रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया गया था। लेकिन इस वर्ष लोकसभा चुनाव के चलते रिजल्ट इससे पहले घोषित किया जा सकता है।

16 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म
मध्य प्रदेश बोर्ड में इस बार दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 16 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इन सभी को अब अपने परिणाम जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही समाप्त होने वाला है।

Related Articles

Back to top button