एमपी और छत्तीसगढ़ में कल होगा शपथग्रहण पीएम मोदी होंगे शपथग्रहण समारोह में शामिल

नई दिल्ली। बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश में मोहन यादव विधायक दल के नेता चुने गए हैं, जबकि आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री चुना है। दोनों ही राज्यों में शपथग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इसको लेकर दोनों ही राज्यों में बीजेपी द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

कितने बजे होगा शपथग्रहण?
दरअसल, मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 13 दिसंबर को शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के अलावा दो डिप्टी सीएम और कई मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में शपथग्रहण समारोह का समय दोपहर दो बजे के लिए तय है। विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इसके अलावा दो डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

पीएम मोदी समेत ये नेता होंगे शामिल
बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार के शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की भी उम्मीद हैं।

कांग्रेस नेताओं को मिला निमंत्रण
छत्तीसगढ़ के होने वाले सीएम विष्णु देव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी टीएस सिंह देव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को शपथग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया है। वहीं, मध्य प्रदेश सरकार के शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ समेत कई नेताओं को आमंत्रित किए जाने की खबर है।

Related Articles

Back to top button