सीसी कैमरों की नजर में मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं शुरू

🌑पहले दिन दोनों पालियो 3071 परीक्षार्थियों में 537 बच्चो ने छोड़ी परीक्षा

त्रिलोकपुर- मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अरबी फारसी परीक्षाएं 13 फरवरी से दोनों पालियो में शुरू हो गयी है जो 21 फरवरी तक चलेगी। सेकेंडरी (हाईस्कूल) से फाजिल (एमए) तक 3071 परीक्षार्थी सामिल होंगे इसके लिए जनपद में 11 केंद्र बना कर 103 टीचरों को तैनात किया गया है। 4 सदस्यीय 3 उड़न दस्ते बनाये गए है। 11 सेक्टर प्रमुख नकल विहीन इम्तिहान कराने के लिए लगाये गए है । 

यहां हुई दो पालियों में परीक्षाएं

जनपद में कुल 11 सेंटर बनाये गए है जिसमे मदरसा रज़्ज़ाकिया नूरुल उलूम सूरतगंज
मदरसा निस्वा नूरुल उलूम जैदपुर
मदरसा जमीयुतुल फ़लाह बडनपुर
मदरसा इस्लामिया अहले सुन्नत हस्मतुल उलूम रामपुर कटरा
मदरसा कैफ़ियूल उलूम मीरपुर
मदरसा दारुल उलूम
अरफिया जैदपुर
मदरसा इस्लामिया स्कूल मैलारायगंज
मदरसा इस्लामिया अरबिया बहरुल उलूम सिद्धौर
मदरसा इरम कान्वेंट बेगमगंज
मदरसा अल्जायमियतुल सादिका लिल
बनात कुर्सी
मदरसा
अलजमिअतुल इस्लामिया रशीदुल उलूम सराय शाह आलम दरियाबाद में दोनों पालियो में परीक्षा हुई।

सुबह पाली में मुंशी मौलवी

हाई स्कूल के समकक्ष मुंसी मौलवी की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी।
तो दूसरी पाली 2 बजे से साम 5 बजे तक चलेगी जिसमे आलिम (इंटर मीडिएट) कामिल (स्नातक) फाजिल (परास्नातक) के परीक्षार्थी बैठेगे। जिसकी निगरानी के लिए डीएम ने चार सदस्यीय तीन उड़न दस्ता का गठन किया है। ताकि परीक्षा नकल विहीन हो सके। जिम्मेदारी को 3 विभाग प्रमुखों को दी गयी है जो सेक्टर मजिस्ट्रेट / सचल दल के लिए काम करेंगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी
जिला अल्पशंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्द्र कुमार द्विवेदी की तीनो टीमें चार सदस्यीय रहेगी । इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से डीएम ने पुलिस बल का भी गठन कर दिया है ।

इस साल 3071 परीक्षार्थी में 537 गैर हाजिर

फीडिंग इंचार्ज ताजुद्दीन अंसारी ने बताया कि मदरसा बोर्ड की इस वर्ष की 6 दिवसीय परीक्षा में प्रथम पाली में 1639 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 1432 परीक्षार्थी जिसका योग कुल 3071 परीक्षार्थी है जिसमे पहले दिन 537 ने परीक्षा छोड़ दी।
जो कि सेकेण्डरी कक्षा में 1641 परीक्षार्थी जिसमें 800 छात्र व 841 छात्राएं परीक्षार्थी है । सीनियर सेकेण्डरी में 430 परीक्षार्थी जिसमें 210 छात्र व 220 छात्राएं परीक्षार्थी है ।
कामिल में 719 में परीक्षार्थी जिसमें 369 छात्र तथा 350 छात्राये परीक्षार्थी है।
फाजिल में 281 में परीक्षार्थी जिसमें 150 छात्र तथा 131 छात्राएं परीक्षार्थी है।

Related Articles

Back to top button