हाईस्कूल की पचास प्रतिशत से अधिक कापियों को हो चुका मूल्यांकन

हमीरपुर : मूल्यांकन कार्य के चौथे दिन इंटरमीडिएट की नौ हजार व हाईस्कूल की 13 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। इस तरह से बुधवार को दोनों मूल्यांकन केंद्रों में 22 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।
जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश कुमार ओझा ने बताया कि बुधवार को इंटरमीडिएट के मूल्यांकन केंद्र राजकीय इंटर कालेज (जीआईसी) में नौ हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। वहीं अब तक इंटर की 26376 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं और 31444 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी बांकी है। इसी प्रकार से हाईस्कूल के मूल्यांकन केंद्र श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में बुधवार को 13 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। जिससे अब तक 49796 उत्तर पुस्तिकाएं चेक हुई हैं। जबकि 36753 उत्तर पुस्तिकाएं अभी जांचने के लिए बांकी है। अभी तक हाईस्कूल की पचास प्रतिशत से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हो चुका है।

Related Articles

Back to top button