कुर्क हुई दो भाइयों समेत तीन गैंगस्टर आरोपितों की पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, की गई सीज

हमीरपुर : मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने दो सगे भाइयों समेत गैंगस्टर एक्ट के तीन आरोपियों की पांच करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्की कर सीज कर दी है। इस दौरान मौके पर एसडीएम सदर के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

कुरारा पुलिस ने कस्बा निवासी शिवप्रकाश उर्फ सोनू गुप्ता, रामप्रकाश उर्फ प्रांशु गुप्ता, उमाकांत उर्फ बाबा गुप्ता एवं रिजवान उर्फ गुड्डू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के बाद आरोप पत्र दाखिल करने के उपरांत बीती नौ मई को जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने संपत्ति कुर्क करने के आदेश पारित किए थे। इसी के तहत 11 मई को पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने कार्रवाई के लिए आदेश दिए थे। मंगलवार को एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, सीओ सदर राजेश कमल की मौजूदगी में थानाध्यक्ष कुरारा योगेश तिवारी एवं थानाध्यक्ष सुमेरपुर राकेश कुमार ने अभियुक्त शिवप्रकाश उर्फ सोनू गुप्ता, रामप्रकाश उर्फ प्रांशु गुप्ता तथा इनके व्यावसायिक पार्टनर उमाकांत उर्फ बाबा गुप्ता की संपत्तियां कुर्क की गई। एसडीएम सदर ने बताया कि सोनू गुप्ता की दो करोड़ 58 लाख पांच हजार 163 रुपये 93 पैसे की संपत्ति, जिसमें आरा मशीन, धर्म कांटा, दुकान, मकान, जमीन, वाहन शामिल है।

इसी तरह भाई प्रांशु गुप्ता की दो करोड़ 22 लाख 32 हजार 363 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। वहीं उमाकांत गुप्ता की 23 लाख 97 हजार 30 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। कुरारा थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनू एवं प्रांशु गुप्ता सगे भाई हैं। उनके नाम सुमेरपुर के अलावा बांदा जनपद के जसपुरा के अलावा गौरी कला में भी संपत्ति है। जिसको कुर्क करके सील किया गया है। संपत्ति की कुल कीमत पांच करोड़ चार लाख 34 हजार 556 रुपए 93 पैसे हैं। सीओ सदर ने बताया कि चौथे आरोपित रिजवान उर्फ गुड्डू के पास किसी तरह की संपत्ति विवेचना में नहीं मिली है। गैंग के सरगना के खिलाफ 18 आपराधिक मुकदमे हमीरपुर व बांदा जनपद में दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button