- पुनरीक्षण अभियान में कड़ी मेहनत के फलस्वरूप जनपद के जेंडर रेशियो पहुँचा 889
- जनपद में बनाये गए 51450 फर्स्ट टाइम वोटर
- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को बुलाई गई समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक
निष्पक्ष प्रतिदिन/ लखनऊ
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशानिर्देशों से राजनैतिक पार्टियों को अवगत कराना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी शुभी सिंह ,अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी, सीटीओ व समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि जनपद में पांचवे चरण में चुनाव होगा, निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि 26 अप्रैल 2024, नामनिर्देशन के लिए अन्तिम तिथि 03 मई 2024, नामनिर्देशन की जांच की तिथि 04 मई 2024, नाम वापसी की अन्तिम तिथि 06 मई 2024, मतदान की तिथि 20 मई 2024, मतगणना की तिथि 04 जून 2024 है।
उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली/ बाइक रैली आदि का आयोजन किसी भी व्यक्ति विशेष या किसी भी राजनीतिक दलों के द्वारा नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 39,73,647 है जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 21,03,914 महिला मतदाताओं की संख्या 18,69,579 व थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 154 है। 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 51450 नये मतदाता बनाये गये। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1544 कुल मतदेय स्थलों की संख्या 3767 , जनपद में मतदाताओं का जेंडर रेशियो 889 है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। पब्लिक रूट, किसी चौराहों व गलियों में किसी भी प्रकार की बैठक/नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित नहीं किए जाएंगे। यदि कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के समस्त प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए, यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो जिला प्रशासन हमेशा आपकी समस्या समाधान करने को तत्पर रहेगा।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में मैसिव वोटर अवेयरनेस अभियान चलाया जाएगा। हम सब की ज़िम्मेदारी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है।उन्होंने यह भी बताया कि मतदान के लिए सभी मतदाताओ के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि एक ज़िम्मेदार नागरिक के तौर पर वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।