अबतक देश में 30,000 से अधिक आयुष्मान मेले लगाए गए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू हुए ‘आयुष्मान भव’ अभियान के तहत पिछले तीन दिन में आठ लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन तीन दिनों में अबतक देश में 30,000 से अधिक आयुष्मान मेले लगाए गए, जिनमें मंगलवार तक 2.5 लाख से अधिक मरीज आए हैं।

सेवा पखवाड़ा के तहत आयुष्मान भव अभियान में पिछले 3 दिनों में ही 2.5 लाख से अधिक एबीएचए आईडी तैयार की गई हैं, 10 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त दवाएं मिली हैं, और 8 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त निदान सेवाएं प्राप्त हुई हैं। सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य आयुष्मान कार्ड वितरित करना, एबीएचए आईडी बनाना और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और गैर-संचारी रोगों, तपेदिक (निक्षय मित्र), सिकल सेल रोग, रक्तदान और अंग दान अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भव अभियान 17 सितंबर से पूरे देश में चलाया जा रहा है। आयुष्मान भव अभियान का उद्घाटन 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। इसे 17 सितंबर को लागू किया गया। इसका लक्ष्य देश भर में स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच और समावेशिता को फिर से परिभाषित करना है। सेवा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य भौगोलिक बाधाओं को पार करते हुए हर गांव और कस्बे तक व्यापक स्वास्थ्य देखभाल कवरेज का विस्तार करना है और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पीछे न छूटे।

Related Articles

Back to top button