आईटीआई के रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

लखनऊ । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि लखनऊ में 3 अक्टूबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में 73 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 10,039 पदों पर चयन किया जायेगा।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम.ए.खां ने बताया कि हाईस्कूल, इण्डटमीडिएट, आईटीआई, कौशल विकास प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक या बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण एवं 18 से 45 वर्ष की उम्र हो, ऐसे लोग ही रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। कंपनियों द्वारा वेतन 8,000 से 45,000 रुपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी। मेले में पुरूष व महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

इच्छुक व्यक्ति अपने बायोडॉटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button