तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक, मोबाइल व नकदी बरामद

मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। जलालपुर थाना की पुलिस टीम को रविवार की देर रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गैगेंस्टर का वांछित अभियुक्त अपने सह-अभियुक्त के साथ वाराणसी सिंधौरा की तरफ से भाऊपुर होते हुए काले रंग की बाइक से किसी घटना के उद्देश्य से त्रिलोचन की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ओइना नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी।
थोड़ी देर बाद वाराणसी सिंधौरा की तरफ से सड़क मार्ग से एक वाहन की हेट लाइट की रोशनी दिखाई पड़ी, नजदीक आने पर रोकने का इशारा किया गया तो बाइक पर पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने असलहे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस के जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी। जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। दूसरे बदमाश को दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सीओ केराकत गौरव शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश संदीप यादव निवासी नेवादा जलालपुर के दाहिने पैर में गोली लगी है। इस पर जलालपुर थाने में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं, यह थाने का गैंगस्टर व 25 हजार का इनामिया अपराधी है। वहीं दूसरा बदमाश सुजीत यादव निवासी तुल्लापुर रेहटी जलालपुर पर जलालपुर थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जलालपुर राजेश यादव, चौकी प्रभारी पराऊगंज सत्येंद्र भाई पटेल, उप निरीक्षक रामनेवास आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button