मुरादाबाद : दिल्ली से लौट रहे व्यापारी की हादसे में मौत…

मुरादाबाद। हार्ट सर्जरी कराकर बेटे-बहू के साथ दिल्ली से लौट रहे बरेली के व्यापारी की हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना रविवार रात करीब 2.15 बजे मझोला थाना क्षेत्र में गुन्नौर दे माफी गांव के पास हाईवे के कट के सामने हुई है। हादसे का कारण पुलिस ने कार चालक को झपकी आ जाना बताया है। झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतरकर बराबर में लगे दो पेड़ों से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पेड़ भी उखड़ गए हैं। हादसे में बुजुर्ग स्टेशनरी व्यापारी की मौत हो गई और कार की पीछे सीट पर बैठी उनकी बहू के सिर और पैरों में चोट आई है, जिसे इलाज के लिए बरेली के मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

 बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के सी-38 गांधी नगर निवासी विनय अरोरा (67) पुत्र स्वर्गीय देवराज अरोरा अपने बड़े बेटे गौरव और बहू नेहा के साथ रविवार रात में दिल्ली से लौट रहे थे। बहू की गोद में दो साल की बेटी भी थी। विनय दिल्ली के मेंदाता हॉस्पिटल में हार्ट की सर्जरी कराई थी। वह पिछले 10 दिन से भर्ती थे। स्वस्थ होने पर डॉक्टर ने उन्हें रविवार शाम को घर जाने को छुट्टी दी थी। जिस पर वह अपने बेटे-बहू के साथ कार से बरेली लौट रहे थे। कार को बेटा गौरव ही चला रहा था, जबकि ड्राइवर के पड़ोस वाली सीट पर उनके पिता विनय अरोरा बैठे थे। कार की पीछे सीट पर बहू नेहा व उसकी मासूम बेटी सवार थी। 

Related Articles

Back to top button