मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

सभी एमओआइसी योजनाओं में पेंडेंसी की नियमित मॉनिटरिंग करे : मुख्य विकास अधिकारी

बाराबंकी| जनपद की जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन आज मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में किया गया।
मासिक समीक्षा बैठक में मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं/ कार्यक्रमों की भौतिक व वित्तीय समीक्षा विस्तृत रूप से की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने आशाओं से संबंधित बिल वाउचर की समीक्षा करते हुए पाया कि 171 आशाओं ने अभी तक एक भी बिल वाउचर नहीं जमा किया है, जिसके लिए उन्होंने बनीकोडर ब्लॉक की चार आशाओं को एक भी प्रसव न कराने के कारण टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने आभा आईडी बनाने को लेकर सख्त निर्देश दिए कि सभी आशाएं अपने लक्ष्य के सापेक्ष आशा आईडी बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने एमओआइसी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सभी एमओआइसी अपनी आशाओं को सक्रिय करें, जिससे उनके स्तर पर होने वाली लापरवाही न होने पाए और योजनाओं में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी ना रहे। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर जो जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक होती है ,उससे पहले ब्लॉक लेवल पर प्री डीएचएस की बैठक लगातार की जा रही है । उन्होंने एमओआइसी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस पीपीटी पर यहां समीक्षा की जाती है, इसी पीपीटी को ब्लॉक लेवल पर समीक्षा की जाए। जिससे ब्लॉक स्तर पर किसी भी योजना में पेंडेंसी शेष न रहने पाए।

टीकाकरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत कराना एवं छूटे हुए बच्चों और लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान कराया जाए। और मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो आशाएं अपना कार्य पूर्ण रूप से नहीं कर रही हैं ,उनको चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया जाए। उन्होंने आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत कराने के निर्देश संबन्धित को दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए ।
बैठक में एचबीएनसी, एसएनसीयू, मंत्रा पोर्टल, सीडीआर अपडेट, कोल्ड चैन, वीएचएनडी सत्र ,ई सी आर पी, चिकित्सकों की उपलब्धता, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता, एमआईएस पोर्टल, एएनसी, परिवार नियोजन, पीपीआई सीडी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आरबीएसके, एमडीआर, आदि की विस्तार से समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।

इस अवसर पर मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव , सीएमएस पुरुष जिला अस्पताल , सीएमएस महिला जिला अस्पताल, समस्त एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीएम सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button