संकुल धरैंचा की मासिक बैठक संपन्न…

खैराबाद ,सीतापुर। धरैंचा संकुल शिक्षक की फरवरी माह 2024की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय कैथाभारी मे सम्पन्न हुई जिसमे संकुल के सभी 23 विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया बैठक पूर्व निर्धारित समय और एजेंडा के अनुसार हुई जिसमे मुख्य रूप से ए आर पी अनुपम दीक्षित उपस्थित रहे जबकि दो संकुल शिक्षक काजिम हुसैन तथा मोहम्मद यूसुफ उपस्थित थे अन्य दो संकुल शिक्षक अर्चना त्रिपाठी तथा अंजू राजवंशी बाल्य काल देख भाल अवकाश पर थीं । बैठक पूर्ण तया सार्थक रही सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई ,संकुल शिक्षक काजिम हुसैन ने कहा कि हमारे संकुल के सभी शिक्षक अपने सभी कार्य नियत समय के अंतर्गत करते हैं इसी लिए संकुल धरैंचा निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

बैठक में उपस्थित अकादमिक रिसोर्स पर्सन ए आर पी अनुपम दीक्षित ने विस्तार से एजेंडा के सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सब एक परिवार के हैं बस जिम्मेदारियां बंटी हुई हैं कोई बड़ा छोटा पद नहीं होता इसी तरह ए आर पी और एस आर जी आप के बीच का माध्यम है उन्होंने कहा कि संकुल धरैंचा की अपनी अलग पहचान है सभी विद्यालयों में बहुत ही अच्छे ढंग से कार्य किया जा रहा है बच्चों को निपुण बनाने में भी अग्रसर है इसके लिए इस संकुल के सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं,श्री दीक्षित ने कहा की आप लोग अपने अपने विद्यालयों को निपुण बनाने की पूरी कोशिश करें जिससे नियत समय पर सभी कार्य पूर्ण हो जाएं ।अन्त में बैठक आयोजक एवम उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जसविंदर कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा सहायक अध्यापिका हसन जमाल रिज़वी ने सभी का स्वागत किया।इसी अवसर पर पूर्व संकुल शिक्षक मोहित पांडेय के स्थानांतरण हो जाने से रिक्त पड़े पद पर चयन के लिए काजिम हुसैन ने ए आर पी से सहमति लेते हुए उक्त के लिए कैथाभारी के कर्मठ और तकनीकी सहायक हसन जमाल रिज़वी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे संकुल के उपस्थित सभी शिक्षकों ने सर्व सम्मति से सहमति प्रदान कर दी और हसन जमाल रिज़वी ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी।

मार्च माह की बैठक मासिक प्राथमिक विद्यालय कैमहरा हुसैनपुर में आयोजित की जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से सभी शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती आराधना अवस्थी के स्थानांतरण पर अफ़सोस व्यक्त किया सभी ने कहा कि आपके मार्गदर्शन में हम सभी को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला उनका जाना ऐसा लग रहा कि मेरे अपने परिवार का कोई सदस्य चला गया हो श्रीमती अवस्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button