हमीरपुर : मंगलवार को नगर पालिका के रैन बसेरा में संगठन के अध्यक्ष श्यामचरन साहू की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में छह सदस्यों ने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराया।
बैठक में संगठन के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारों स्टेट हेल्थ एजेंसी उ.प्र. वर्कर लखनऊ द्वारा समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को सभी पेंशनर्स के कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। लेकिन जिला स्तर से कार्रवाई नही हो सकी है। जिसको लेकर प्रांतीय स्तर पर कार्रवाई किए जाने के लिए पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों ने कहा कि वह अपने स्तर से कैशलेस चिकित्सा का कार्ड अवश्य बनवा लें। किसी प्रकार की समस्या होने पर संघ के पदाधिकारियों को तत्काल वार्ता की जाए। आनलाइन प्रक्रिया से कार्ड बनवाया जाना है। बैठक में विजयशंकर कुटार, सुखदायल, रामभजन, सुरेशचंद्र, नाथूराम, दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, नाजिम रजा खां, जयनारायण समेत अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन गुरुदेव सिंह ने किया।