बदायूं। सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक इंस्पेक्टर, चार महिला और चार पुरुष कांस्टेबल के साथ पीएसी तैनाती की गई। परीक्षा केंद्रों के आसपास मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस का इस्तेमाल न हो सके, इसके लिए जैमर लगाए गए। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।
एडीजी ने डीएम, एसएसपी के साथ किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
बदायूं । एडीजी पीसी मीणा ने डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। दोनों पालियों में किसी भी केंद्र पर कोई अनुचित गतिविधि सामने नहीं आई। सहसवान, उझानी, दातागंज और आसफपुर के परीक्षा केंद्रों का भी अधिकारी निरीक्षण करते रहे।