मोहम्मद अरबाज के आल राउंड प्रदर्शन से जीता मुरादाबाद

चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट क्रिकेट लीग का हुआ आयोजन
बाराबंकी। स्थानिक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे 17 वें चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट क्रिकेट लीग के तीसरे दिन दूसरे पूल का पहला मैच मुरादाबाद एवं मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन के बीच में खेला गया। मुरादाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुरादाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सर्वाधिक सोनू कुमार ने 45 रन, नयन गुप्ता ने 41 रन और मोहम्मद अरबाज ने 31 रन का योगदान दिया। मुरादाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने मेरठ के सामने 192 का लक्ष्य रखा। मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से तीन विकेट सुनील कुमार ने विकास सिंह और अंकुर चौहान ने एक-एक विकेट, कार्तिक एवं सत्यम ने दो-दो विकेट ने प्राप्त किये। जवाब में उतरी मेरठ जिला क्रिकेट एसोसिएशन मुरादाबाद की।

गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और 150 रन पर अपने 10 विकेट गवा दिए। मेरठ जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सर्वाधिक कप्तान समीर चौधरी ने 71 रन, सुनील कुमार ने 19 रन, सत्यम ने 14 रन और यीशु प्रधान ने 13 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू भी ना सका। मुरादाबाद की तरफ से सर्वाधिक मिर्जा और कार्तिक सिद्धू ने तीन-तीन विकेट, अक्षु बाजवा और मोहम्मद अरबाज ने दो-दो विकेट विकेट प्राप्त किया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि शिक्षाविद सुरेंद्र वर्मा ने मोहम्मद अरबाज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा। इस अवसर पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष अफाक अली, बाराबंकी जिला एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर सी ए जावेद, मोहम्मद हारिस, सरफराज हुसैन, अनसुल्ला किदवई आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button