नए भारत के निर्माण का नेतृत्व कर रहे मोदी..सुभाष यदुवंश

  • निंदुरा के चकिया गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
  • *अंत्योदय के संकल्प को पूरा करने की अनूठी पहल

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को निंदुरा के चकिया गांव पहुंची जहां ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए सरकार समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल कर रही है जिससे अंत्योदय का सपने को मूर्तरूप दिया जा सके।इसके जरिये देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना सहित तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री व अभियान के प्रदेश संयोजक सुभाष यदुवंश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हो रहा है। एक ऐसा भारत जो कि गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा है और अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करता है।कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत का विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि समाज को जाति, पंथ, मजहब और वंशवाद के नाम पर बांटने वाले देश व विकास के विरोधी होते हैं। वो विकास के एजेंडे को पीछे करना चाहते हैं। इनसे बचने की जरूरत है।बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस यात्रा के जरिए सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के दरवाजे पहुंच रही है।ग्रामीणों ने संकल्प यात्रा के दौरान मोदी का लाइव प्रसारण भी सुना।संचालन आशीष पाठक ने किया।इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय मंत्री मणिंद्र ,जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य,नगर पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, जिला महामंत्री संदीप गुप्ता,शील रत्न मिहिर,विनय मौर्य,प्रदीप रावत,विशाल सिंह ,सीडीओ एकता सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button