मोदी जी का प्रधानमंत्री बनने का कोई विरोध कर रहे हैं तो एक रामद्रोही है और एक पाकिस्तान है- योगी आदित्यनाथ

गौरीगंज अमेठी। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी के गौरीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट देने की अपील किया। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा की आपने 2019 में एक क्रांतिकारी निर्णय लिया और उस निर्णय की धमक न केवल लखनऊ में थी बल्कि दिल्ली में भी सुनाई दे रही थी। जब निर्णय सही होता है तो परिणाम भी सही होते हैं। पहली बार अमेठी वासियों ने निर्णय लिया गया। आपने साबित किया कि नहीं अमेठीवासी अब भारत के विकास के सारथी बनेंगे। कुछ लोग तो नहीं बनेंगे और मैं बधाई दूंगा स्मृति ईरानी को उन्होंने 5 वर्ष में जितना दौरा अमेठी लोकसभा क्षेत्र का किया कांग्रेस के चार-चार पीढ़ियां उतना दौरा संयुक्त रूप से नहीं कर पाई थी। केंद्रीय मंत्री ने अपने दायित्वों का निर्वहन करने और मंत्रालय के कार्यक्रमों से पूरे देश का भ्रमण करने के बाद मैंने देखा था हर सप्ताह उनके द्वारा अमेठी लोकसभा क्षेत्र के किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र किसी ने किसी विकासखंड में किसी न किसी गांव में और किसी नई योजना के साथ यहां पर देखने को मिलता था।

जब अच्छे जनप्रतिनिधि चुनते हैं तो परिणाम भी अच्छा ही आता है और इस अच्छे परिणाम के लिए एक बार फिर से आपसे अपील करने के लिए मैं आपके बीच आया हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। पूरे देश के अंदर आधा चुनाव संपन्न हो चुका है और चौथे चरण का चुनाव कल है। कल फिर 10 राज्यों में 96 सीटों पर चुनाव है यानी आपका तीसरे चरण आते-आते जो अब तक देश के अंदर मोदी लहर थी वह एक बार फिर से सुनामी में बदल चुकी है। बहुमत की सरकार बनाने के लिए 273 सीट चाहिए कांग्रेस इतनी सीटों पर ही चुनाव नहीं लड़ पा रही है। अब लोग एक ही बात कहते हैं कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएँगे। यह तो अवध क्षेत्र है अवध क्षेत्र के लिए तो एक नया सवेरा है । 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ है अयोध्या में प्रभु राम लला विराजमान हुए हैं और इसकी बधाई आप सबको विशेष रूप से बधाई ।

अगर मोदी जी का तीसरी बार आने का प्रधानमंत्री बनने का कोई विरोध कर रहे हैं तो एक रामद्रोही है और एक पाकिस्तान है। प्रभु राम की इच्छा क्या है कि मेरा भक्त फिर से तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बने। भगवान राम के परम भक्त मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है तो इस इतिहास की भूमि में फिर से इतिहास रचना है रचना है। कांग्रेसी खानदान यहाँ क्या कर रहे थे। ये लोग यहां के गरीबों को मकान नहीं दे सकते। यहां के घरों में पानी नहीं पहुंचा सकते थे। नारी गरिमा के प्रतीक शौचालय नहीं बना सकते थे। लेकिन नहीं यह तो दादी ने जो नारा दिया था 1970 में पोता भी वही बोले जा रहा है और जब उनसे पूछा गया कि क्या करेंगे उन्होंने कहा गरीबी एक झटके में मिटा देंगे । कैसे मिटाएंगे उन्होंने कहा संपत्ति का सर्वे करवाएंगे सर्वे कर करके और फिर इनके बुद्धिदाता आ गए जैसा नाम वैसा काम यानी क्या कहा कहा एक वरासत टैक्स लगा देंगे । जितनी जमीन और जितना भी मकान होगा जितनी प्रॉपर्टी होगी जितना जेवरात होगा इसमें से आधे पर कांग्रेस के लोग जबरन कब्जा करने का प्रयास करेंगे। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा है की धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता। वे अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को मुसलमानों को दे देना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की पूरी अमेठी सहमत है भारी बहुमत से एक-एक घर जाएंगे मोदी जी का प्रतिनिधि बनकर के स्मृति ईरानी का प्रतिनिधि बनकर के घर-घर जाकर के अलख जगाएंगे। भाजपा को जिताएंगे और कांग्रेस की जमानत जप्त करेंगे। आतंकवाद और पाकिस्तान समर्पितों की जमानत जप्त करेंगे। अमेठी की जनता को विकास से वंचित रखने वालों की जमानत जप्त करवाएंगे। इसके लिए आपको सबको खड़ा होना पड़ेगा वोट की रखवाली भी करनी होगी कमल के कमल चुनाव चिन्ह को घर-घर खिलाना होगा।

Related Articles

Back to top button