मोदी ने देश से आतंकवाद तो योगी ने प्रदेश से खत्म किया गुंडाराज- शर्मा

सूरतगंज बाराबंकी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तत्वाधान में रविवार को सूरतगंज ब्लॉक इलाके के फिरोजपुर ग्राम पंचायत में एक भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि योगी सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा का मंच पर मौजूद भाजपा ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा, पूर्व प्रमुख कुंवर आशीष सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, प्रगतिशील किसान सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह रूद्र,सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषिपाल सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा,भाजपा मंडल मंत्री राजीव शुक्ला राजू,ग्राम पंचायत अधिकारी रोहित वर्मा,ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश ने सामूहिक रूप से पुष्प गुच्छ व राम दरबार की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय सूरतगंज की बालिकाओं ने राष्ट्रगीत पर अभिनय किया जिसकी सराहना खुले मन से मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने की। अपने उद्बोधन में मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा देश की मोदी सरकार ने राष्ट्रहित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जो अत्यंत सराहनीय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश से आतंकवाद का सफाया हुआ है तो वही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुंडा माफियाओं को या तो जेल में ठूंसा है या फिर माफियाओं ने दूसरे प्रदेशों में पनाह ले ली है। जरा याद कीजिए वह दिन जब हेमराज जैसे देश के वीर सपूत का सर पाकिस्तान में फुटबॉल की तरह खेला जाता था परंतु आज स्थिति यह बन गई है कि कोई भी देश भारत को आंख नहीं दिखा सकता। जरा सोचिए कि इसी हिंदुस्तान में कश्मीर में दूसरे कानून थे और राजस्थान में दूसरे मोदी सरकार ने आत्मविश्वास और आप लोगों के कमल के बटन दबाने के बल पर धारा 370 जैसे कानून को हटाने का काम किया। विपक्षी पार्टियों डर पैदा कर रही थी की धारा 370 हटाने में खून खराबे होंगे परंतु मोदी सरकार ने निडर होकर धारा 370 हटाने का काम किया।

निशुल्क राशन देना हो, कोरोना की निशुल्क डोज हो,निःशुल्क उज्ज्वला योजना, गरीब परिवारों को आयुष्मान कार्ड देकर उनकी बड़ी सहायता करने का काम मोदी सरकार ने किया है ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी किसानों के खेतों को निशुल्क पानी देने का काम बहन बेटियों को सशक्त करने का काम माननीय देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री कर रहे हैं। इन योजनाओं का लाभ सीधे-सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है गरीबों को छत शौचालय किसान सम्मन निधि जैसे सैकड़ो योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है। श्री शर्मा का कार्यक्रम स्थल जाते वक्त रामनगर, लोधेश्वर महादेवा, सूरतगंज पुलिस चौकी, बेल चौराहे पर बड़ी गर्मजोशी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री शील रत्न मिहिर,भाजपा जिला किसान मोर्चा मंत्री रामानंद वर्मा, मोनू पांडे,अक्षत सिंह,भोला सिंह,अरविंद कुमार गुड्डू,अभिषेक कुमार बारी,गुड्डू यादव,प्रधान धर्मराज वर्मा बबलू,प्रधान रामसिंह,सुनील वर्मा,मोनू वर्मा सहित की संख्या में ग्रामीण क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button