मतदाताओं को जागरूक करने पहुंची मोबाइल वैन

वीवीपैट मशीन के द्वारा लोगों से डलवाये डमी वोट, लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

शुक्लागंज उन्नाव: मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत मोबाइल वैन के जरिये गुरुवार को मतदाताओं को जागरूक किया गया। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उन्नाव में बीते 25 जनवरी से 23 फरवरी तक मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। मोबाइल वैन के ऑपरेटर रोहित मास्टर ट्रेनर ने बताया कि उन्नाव जिला अधिकारी के निर्देश पर उन्नाव की सभी 6 तहसीलों में मोबाइल वैन के द्वारा लोगों को वोट डालने के तरीके को लेकर जागरूक किया जा रहा है। कुल 6 मोबाइल वैन है जो कि हर तहसील में एक दी गई गई है। वैन 15 दिन चलती है, एक दिन में 5 से 7 बूथ करते है। गुरुवार को शुक्लागंज के द्वारिका मोहनी भूत संख्या 188 पर मोबाइल वैन को लगाकर लोगों को मशीन के द्वारा वोट डालने का तरीका बताया गया। इस दौरान लोगों से वीवीपैट मशीन के द्वारा डमी वोट भी डलवाए गए। मोबाइल वैन पर वीवीपैट मशीन पर हेड कांस्टेबल धर्मपाल, एलईडी ऑपरेटर दीपक, ड्राइवर अमन गुप्ता साथ रहते है।


गंगाघाट के कई बूथों पर लोगों को वोट डालने को लेकर तरीका बताया गया व जागरूक किया गया। इस दौरान आम जनता ने भी बढ़ चलकर हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button