बीडीओ हरगाव के संरक्षण में फलफूल रहे मनरेगा घोटाले बाज

सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात कर रही है,वही बी डी ओ हरगांव भ्रष्टाचारियो को संरक्षण दे रहे है।

सीतापुर। जनपद में मनरेगा योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिम्मेदार अधिकारी जानबूझ कर अंजान बनने का कार्य रहे है, मनरेगा कार्यो में ऑनलाइन दर्ज की हाजिरी और मोके पर कार्य करने वाले श्रमिको की संख्या में जमीन आसमान फर्क देखने को मिल रहा हैं, वही सम्बन्धित अधिकारियों ने मनरेगा ऑनलाइन हाजिरी का मख़ौल बना कर रख दिया है जारी शासनादेश का मजाक उड़ाया जा रहा है, तकनीकी सहायक से लेकर डी सी मनरेगा व खंड विकास अधिकारी सभी के सभी या तो ऑनलाइन लगने वाली हाजिरी को कभी देखते ही नही है या फिर देखकर आंखों पर नोटों की पट्टी बांध लेते है जिससे कि उन्हें कुछ दिखाई नही देता है।

खंड विकास अधिकारी हरगांव जमकर घोटालेबाजो को संरक्षण दे रहे है।
विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत नयागांव फिरोजपुर में बालाजी मंदिर के पीछे अमृत सरोवर निर्माण कार्य पर 49 श्रमिको की फर्जी हाजिरी दर्ज कर घोटाला किया जा रहा है, ऑनलाइन दर्ज की हाजीरी में पुरानी फोटो को अपलोड कर घोटाला किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत मदनापुर में भतैया तालाब खुदाई कार्य मे फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, इस कार्य पर बिना कार्य के फर्जी हाजिरी दर्ज कर की जा रही है, जिम्मेदारो के द्वारा लगातार पुरानी फ़ोटो की फ़ोटो अपलोड कर 58 श्रमिको की फर्जी श्रमिक हाजिरी दर्ज की गई है।
ग्राम पंचायत कटका में छत्रपाल के खेत से काली रोड तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य पर भी काम बंद चल रहा है,फिर भी जिम्मेदारो के द्वारा पुरानी फ़ोटो की फ़ोटो लगातार अपलोड कर प्रतिदिन 75 श्रमिको की फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है।

Related Articles

Back to top button