प्रधानमंत्री का लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को एमएलसी ने देखा

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । हम एक दूसरे की मदद करें । लोगो को आगे बढ़ाए । जिससे विकसित भारत बनेगा।हमे जाति पांति से ऊपर उठकर कार्य करना होगा। जिस दिन हम जाति हटाकर सिर्फ हिंदुस्तानी हो जायेगे उस दिन से भारत मे विकास तेजी के साथ होने लगेगा। हमें सबका विकास करना होगा। यह बात गुरुवार को सिरौलीगौसपुर विकास खण्ड सभागार में भाजपा के विधानपरिषद सदस्य अंगद सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री के वर्चुवली विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम को देखने के पश्चात कही है। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र एवं प्रदेश की सरकार सभी को आगे बढ़ाने के लिए विना किसी भेदभाव के कार्य कर रही हैं।

खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में एमएलसी के साथ ग्राम प्रधान दयाशंकर शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष विकेश वर्मा, अकरम अंसारी, अनिल वर्मा, रविंद्र अवस्थी, निसार मेहंदी, राजेश सिंह, मैकूलाल, रामप्रताप वर्मा, हाजी मुश्ताक, रियाज मसूद, स्वतंत्र सिंह,केदार वर्मा, ब्रजेश सिंह,एमएलसी प्रतिनिधि दुर्गेश दिक्षित, अमरेंद्र सिंह बब्लू सहायक विकास अधिकारी आनंद कुमार सिंह एवं पंचायत सचिव कुलदीप श्रीवास्तव, सतीश वर्मा, मनीष शुक्ला, सुरेश यादव, राजेश कुमार, विरेन्द्र तिवारी, धर्मेंद्र वर्मा,विवेक कुमार, कुलदीप वर्मा सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button