बदायूं । रामनाथ रामनारायन मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी शेखूपुर में फिट इंडिया वीक 2023 के तहत खेलकूद प्रतिस्पार्धाओं के तीसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता करायी गयी। एमएलसी वागीश पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं अब तक के गेम के पुरस्कार बांटे।
एमएलसी वागीश पाठक ने 24 हॉकी खिलाड़ियों को अपनी तरफ से हॉकी भेंट की और कहा कि मैं खेल और खिलाड़ियों से बेहद प्रेम करता हूं। डायरेक्टर राजन मेहंदीरत्ता ने वागीश पाठक का स्वागत किया। 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में सोहिद, 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कंचन, 200 मीटर पुरूष वर्ग में रेहान, हाई जंप में जुवैद, लांग जंप में अवनीश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ वार प्रतियोगिता डीफॉर्मा और बीफॉर्मा के मध्य खेला गया। जिसमें बीफॉर्मा टीम विजयी रही। विजयी टीम को वागीश पाठक द्वारा विजयी कप देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्टी डॉ. राजेश कुमार वर्मा, करन थरेजा, विक्रांत मेहंदीरत्ता, प्रधानाचार्य डॉ. समीर कुमार रस्तोगी, शारदेंदु पाठक, शैलेंद्र मोहन शर्मा, अमित मिश्रा, इकबाल अहमद, मनोज यादव, हिमांशु सिंह, चित्रांश सक्सेना, डॉ. अब्दुल मलिक, प्रीती पाल, शिवम गौर मौजूद थे।