विधायक साकेंद्र वर्मा ने छात्र- छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन व लैपटॉप

फतेहपुर-बाराबंकी। श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए अनुशासित रहकर कार्य करना बेहद जरूरी है। विद्यालय में पढने वाले छात्र-छात्राओं को अपने गुरूजनों का सम्मान करने के साथ साथ लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढे सफलता जरूर प्राप्त होगी।
उक्त विचार कस्बे के लेफ्टिनेंट अनिरूद्ध शुक्ल पी जी कॉलेज में आयोजित टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण समारोह के दौरान विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने व्यक्त किये। उन्होने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासित रहते हुए लक्ष्य निर्धारण के साथ मेहनत और लगन के साथ आगे बढा जाये तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा पद्धति को ओर विकसित करने के लिए तमाम प्रकार से कार्य किये जा रहे है जिसके तहत बच्चों को टैबलेट के माध्यम से विशेष ज्ञान उपलब्ध हो सकता है। स्मार्टफोन का उपयोग सार्थक दिशा में करने से आपको कई ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध होगी। इस दौरान 483 छात्र छात्राओं को विधायक ने स्मार्टफोन वितरित किये। इस मौके पर रमेश बाजपेयी, विनय शुक्ल, उदय शुक्ल, प्रबन्धक तरूण शुक्ल, डा0 रामकुमार गिरि, दिनेशचन्द्र पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button