नारद राय द्वारा अनाप-शनाप बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण: मो रिजवी
पार्टी के दम पर नारद राय बने थे दो बार विधायक और मंत्री
एक आदमी के बूते नहीं, लाखों कार्यकर्ताओं की बदौलत खड़ी है सपा
राजनीति उनकी खत्म होगी जो उछल कूद करेंगे और ताला भी लगेगा
बलिया। नारद राय द्वारा अनाप शनाप बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जिस समाजवादी पार्टी ने उन्हें फर्श से उठाकर अर्स तक पहुंचाई, उसमे ताला लगाने की बात कहना छोटा मुंह बड़ी बात हैं। समाजवादी पार्टी किसी एक आदमी के बूते खड़ी नहीं हैं, बल्कि लाखों लाख कार्यकर्ताओं के त्याग और बलिदान के बल पर खड़ी हैं। यह बातें समाजवादी पार्टी के प्रांतीय सचिव और सिकंदरपुर के विधायक मो जियाऊदीन रिजवी ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।
मो रिजवी ने नारद राय द्वारा समाजवादी पार्टी और पार्टी मुखिया के संबंध में कही बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इसी पार्टी के दम पर नारद राय दो बार विधायक और मंत्री बने थे। समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक और पिछड़ों ने अपने कंधे पर नारद राय को उठा कर वहा तक पहुंचाया हैं। आज अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में उन गरीब पिछड़े और अल्पसंख्यकों को धोखा देकर उनके हक को लूटने और उन्हें डराने वाली ताकतों के इशारे पर अनर्गल बयान सर्वत्र निन्दनीय हैं। मु.रिजवी ने कार्यकर्ताओं को ढाढस बढ़ाते हुए कहा कि स्व. मुलायम सिंह की साइकिल तेजगति से चल रही हैं और आगे भी चलेगी। आप लोग निराश मत होना, मैं हर कदम पर अपके साथ हूं और रहूंगा। मुलायम सिंह यादव की साइकिल किसी एक मौकापरस्त के जाने से कमजोर नहीं होगी और ना ही अखिलेश यादव का करवा कम होगा। राजनीति में खत्म वह लोग होंगे जो उछल कूद करेंगे। ताला तो उनके राजनीति पर लगेगी जो विचारधारा से समझौता करेंगे।
सपा विधायक ने कहाकि अंतिम चरण के मतदान आते आते फासिस्टवादी ताकतों का अन्त होना निश्चित हो गया हैंम गठबन्धन कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगे रहे। इधर-उधर आने जाने वालों के ऊपर अपना समय बर्बाद करने से बेहतर हैं। जनता के बीच परिश्रम करना। इण्डिया गठबंधन की सरकार बनते ही इनके जुबान पर ताला अपने आप लग जायेगा। सपा नेता ने बलिया, सलेमपुर और घोषी लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से पुरजोर मेहनत की अपील किया।