हमीरपुर : थाना मझगवां के जराखर गांव की तीन किशोरियां पिछले चौबीस घंटे से लापता है। तीनों किशोरियां घर से स्कूल जाने को निकली थी। खोजबीन के बाद भी जब बच्चियों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने थाने में सूचना दी। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों किशोरियां एक साथ जाते हुए दिखाई दे रही हैं। तीनों किशोरियों की लोकेशन दिल्ली में मिली है।
जराखर गांव निवासी कांशीराम अहिरवार की दो पुत्रियां 16 वर्षीय शिवानी, 13 वर्षीय वर्षा और प्रताप सिंह लोधी की 13 वर्षीय पुत्री रिया कल शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे घर से बस्ता लेकर स्कूल जाने को निकली थी। लेकिन बच्चियां स्कूल नहीं पहुंची। शाम को जब बच्चियां घर नहीं पहुंची तो चिंतित परिजन स्कूल पहुंचे, जहां से बच्चियों के स्कूल न आने की जानकारी हुई। इसके बाद से परिजन बच्चियों की खोजबीन में जुट गए, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो तीनों बच्चियां एक साथ जाते हुए दिखाई दी।
ग्रामीणों के मुताबिक तीनों बच्चियों को दो दिन पूर्व एक डांस कंप्टीशन में भाग लेना था, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। बच्चियां इसी बात से नाराज होकर घर से निकल गई है। एक साथ तीन किशोरियों के यूं इस तरह से घर से गायब होने से गांव में भी हड़कंप है। बच्चियों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। थाना मझगवां में बच्चियों की गुमशुदगी की सूचना दी गई है। पुलिस की टीमें भी अपने स्तर से बच्चियों का सुराग लगाने में जुटी हुई हैं। इस कार्य में सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है।
दिल्ली में मिली किशोरियों की लोकेशन
इस संबंध में सीओ राठ दिलीप सिंह का कहना है कि तीनों बच्चियों की लोकेशन दिल्ली में मिली है। पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। उधर, ग्राम प्रधान जराखर कमलेश ने बताया कि तीनों बच्चियां रील बनाने की शौकीन हैं। हो सकता है कि किसी ने इन्हें बरगला दिया हो, जिसकी वजह से बच्चियां घर से निकलकर दिल्ली पहुंच गई।