मंत्री ने जाना बंदियों का हाल

राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड विभाग ने जिला कारागार बाराबंकी में निरूद्ध बंदियों से सीधा संवाद कर बन्दियो की समस्याओं को जाना और समाधान का आश्वासन दिया साथ ही सभी बन्दियों को गर्म कपड़े व ऊनी कम्बल प्रदान किये।

इस मौके पर श्री प्रजापति ने बताया कि सरकार कौशल विकास योजना सहित अन्य कई योजनाओं के तहत रोजगारपरक ट्रेनिंग दे रही है जिसको कारागार मे संचालित कर बन्दियों को प्रशिक्षण भी प्रदान कराया जा रहा है। जिससे बन्दी रिहाई के बाद समाज में अपने हुनर के बल पर रोजी-रोटी कमा कर अपना व अपने परिजनों का भरण-पोषण कर सकते है।

जेल अधीक्षक कुन्दन कुमार द्वारा राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति को बुके व मोमेंटो एवं जेलर आलोक कुमार शुक्ला द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह,उप कारापाल रेखा, रंजू शुक्ला, मनीष सिंह, श्यामा चरण, प्रेमचन्द्र मौर्य,कुसुम व कारागार के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button