मलिहाबाद,लखनऊ- बुधवार को घरौनी योजना के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए मंत्री व मौजूदा सांसद कौशल किशोर ने मलिहाबाद में सभा कर लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे। वहीं लोगों की अन्य समस्याओं को भी सुनकर उनका निस्तारण कराए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
ग्रामीणों को घरों का मालिकाना हक मिल सके इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री व मौजूदा सांसद कौशल किशोर ने बुधवार को मलिहाबाद तहसील मैदान में जनसभा कर लोगों को घरौनी मिल सके इसके लिए जागरूक किया। इस दौरान करीब 2500 ग्रामीणों ने घरौनी बनवाने के लिए कागजात जमा किए। मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि यदि कोई बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी सुविधाओं से परेशान है तो अपनी समस्या सीधे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को बताएं उनकी समस्या में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारो पर तत्काल कार्यवाही कराई जाएगी। वहीं तमाम ग्रामीणों ने एसडीएम मलिहाबाद द्वारा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरते जाने तथा लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों की मनमानी किए जाने की शिकायतें की है। ग्रामीणों ने पुलिस थानों में तैनात सिपाहियों द्वारा नशे में किये जा रहे अभद्र व्यवहार की भी शिकायत मंत्री कौशल किशोर से की है। जिस पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को नशे से दूर रहने का संकल्प लेते हुए वीडियो भेजे जाने एवं ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार किए जाने का निर्देश दिया है। कार्यक्रम में विधायक जय देवी, काकोरी चेयर मैन रोहित साहू, ब्लॉक प्रमुख, एडीएम राजस्व, एसडीएम सदर, तहसीलदार मलिहाबाद, खंड विकास अधिकारी, बिजली विभाग के अफसर सहित विभिन्न विभाग के लोग मौजूद रहे।