कडक़ती ठंड में ठिठुरते परिवारों का सहारा बने मंत्री सतीश शर्मा

रैन बसेरों का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

बाराबंकी। नगर पालिका परिषद द्वारा निराश्रित तथा बेसहारा लोगों के लिए कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरे में उचित व्यवस्था की गई है। दिसंबर महीने का पहला पखवाड़ा समाप्त हो चुका है और तापमान में गिरावट के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। पर्वतीय क्षेत्र में हुई बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिस कारण रात्रि के समय कोहरे की समस्या के साथ ही शीतलहर के चलते शरीर अकड़ा देने वाले ठंड पड़ रही है।

ऐसे में सड़क किनारे जीवन व्यापन करने वाले निराश्रित, बेसहारा और राहगीरों के लिए नगर पालिका की ओर से रैन बसेरो में ठंड से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसका निरीक्षण करने बीती रात सूबे के खाद्य एवं रसद विभाग के राज्यमंत्री सतीश शर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने ठंड से ठिठुरते गरीब एवं बेसहारा लोगों को कंबल बांटा। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिली तो कंबल पाकर उन सभी के चेहरे खिल उठे और भावुक होकर मंत्री सतीश शर्मा का आभार व्यक्त किया। श्री शर्मा ने कहा कि गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश अगर सफल हो जाये तो यही इंसानियत है। हमें लोगों के दर्द को समझना चाहिए। यही सच्ची मानवता हैं। इस ठिठुरन भरी ठंड में हर किसी को अपनी सच्ची मानवता दिखाते हुए इन असहायों का मददगार बनना चाहिए। इस दौरान श्री शर्मा ने स्थानीय प्रशासन को ठंड से लोगों को बचाने के लिए अलाव आदि की व्यवस्था सुनिििश्चत कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button