परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया बस स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास

डुमरियागंज। डुमरियागंज नगर स्थित परिवहन निगम के बस स्टेशन के निर्मित होने वाले भवन का मंगलवार को लखनऊ से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित शिलान्यास समारोह में डुमरियागंज की विधायक सैयदा खातून सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

डुमरियागंज बस स्टेशन परिसर में मंगलवार को दोपहर 12 बजे आयोजित शिलान्यास समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार नागरिकों को उच्च श्रेणी की परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए निरंतर तत्पर पर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में परिवहन निगम अपनी सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी और उन्नति कर रहा है। डुमरियागंज में 1 करोड़ 55 लाख, 10 हजार रुपए की लागत से बस स्टेशन भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।
विधायक सैयदा खातून ने कहा कि डुमरियागंज परिवहन बस स्टेशन भवन के पुनर्निर्माण के लिए उन्होंने परिवहन मंत्री और प्रमुख सचिव को ज्ञापन दिया था। वह इसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करती हैं।

विधायक ने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि परिवहन भवन निर्माण के दौरान गुणवत्ता और मानक का ध्यान रखा जाए तथा निर्धारित समय सीमा पर भवन को पूरा करके परिवहन निगम को हैंड ओवर कर दिया जाए। इस दौरान डॉ. संतराज सिंह बघेल, विजय गंगवार, महेश प्रताप श्रीवास्तव, रमेश चंद श्रीवास्तव, एके सिंह, सत्य प्रकाश, हसन ताकीब, मोहम्मद वैस, आरजू मेहंदी, महेश पासवान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button