अमेठी। जिले में शनिवार को राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने अन्न पूर्णा भवन का इन्हौना में फीता काट कर उदघाटन किया। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ से प्रदेश में 1100 नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण तथा 79000 उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों से खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद अमेठी जिले में सात अन्नपूर्णा भवन क्रमशः इन्हौना, पीपरपुर, मकदूमपुर कला, भटगवां, घाटमपुर, पीढ़ी व कठौरा में किया गया। मुख्य कार्यक्रम अन्नपूर्णा भवन इन्हौना में किया गया जिसमें राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह, जिलाधिकारी निशा अनंत, ब्लॉक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, अंकित पासी ब्लाक प्रमुख सिंहपुर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। सजीव प्रसारण के उपरांत राज्य मंत्री ने फीता काटकर अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन किया इसके उपरांत उन्होंने उचित दर विक्रेता अर्चना गुप्ता को अन्नपूर्णा भवन की चाबी सौंपी।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शी एवं विकासपरक सोच तथा व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन में आधुनिक तकनीकी के उपयोग का ही परिणाम है कि आज सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंदों को मिल पा रहा है उन्होंने कहा कि आज समाज का हर व्यक्ति पूरे मान सम्मान के साथ रोटी, कपड़ा और मकान की चिंता किए बिना खुशहाली से जीवन यापन कर रहा है सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से सभी केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शितापूर्ण एवं योजनाबद्ध तरीके से पहुंचा रही है। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी नीलेश उत्पल ने बताया कि जनपद अमेठी में कल 75 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कराया जाना है जिसमें से 7 बन गए हैं और 11 पूर्ण होने की स्थिति में है। उन्होंने अन्नपूर्णा भवन के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अन्नपूर्णा भवन के माध्यम से राशन के साथ ही जन सेवा केंद्र (सी0एस0सी0) पर मिलने वाली सुविधाएं जैसे आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि की सुविधा अब अन्नपूर्णा भवन पर मिलेगी, जिससे ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को अपने उपरोक्त ऑनलाइन कार्य हेतु ग्राम पंचायत के बाहर तथा दूर तहसील अथवा मुख्यालय पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा भवन पर जनरल स्टोर पर मिलने वाली रोजमर्रा की वस्तुएं भी उपलब्ध रहेंगी जिन्हें कार्ड धारक अपनी इच्छानुसार उचित दर विक्रेता से बाजार मूल्य पर खरीद सकता है तथा उचित दर विक्रेता की दुकान निरस्त होने पर नए उचित दर विक्रेता के चयन के बाद भी दुकान यहीं रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसी माह से सभी उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पास मशीनों को स्थापित किया जाएगा जो की ऑनलाइन सिस्टम से कनेक्ट होगी जिससे घटतौली की संभावना शून्य हो जाएगी और राशन कार्ड धारकों को उनका पूरा खाद्यान्न प्राप्त होगा। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, पूर्ति निरीक्षक शिरीष कुमार गुप्ता, कोटेदार अर्चना गुप्ता, अश्वनी कुमार सिंह, सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।