बाराबंकी। ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ेल ब्लॉक बंकी में समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन जिला बेसिकशिक्षाअधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशन एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल और खंड शिक्षा अधिकारी बंकी सुषमा सेंगर, खंड शिक्षा अधिकारी देवां राम नारायण की देखरेख में किया गया।
जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग व नागरिक आपूर्तिउ.प्र.सरकार सतीश शर्मा एवं अध्यक्ष जिला पंचायत राज रानी रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।इस अवसर पर तहसील नवाबगंज के समस्त विकास खंड एवं विकास खंड राम नगर,दरियाबाद, बनीकोडर, पूरेडलाई के 175 विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उपकरण वितरण किये गये ।जिसमें 20 ट्राई साईकिल, 45 व्हील चेयर, 7 रोलेटर ,114 कान की मशीन, 4 सुगम्य केन,10 ब्रेल किट 22 सी.पी.चेयर, 14 कैलीपर दिये गए। उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते बनती थी ।इसी क्रम में तहसील फतेहपुर में एवं 10 नवंबर को तहसील हैदरगढ़ में उपकरण वितरण किये जाएंगे।