सोनभद्र/डाला। अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा बांड़ी बैगा बस्ती में निर्मित सोलर वाटर सप्लाई सिस्टम का फिता काटकर विधिवत उद्धाटन प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड व चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ तथा अल्ट्राटेक इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को किया गया।इस सप्लाई सिस्टम का संचालन होने से सैकड़ो घरो को शुद्ध पेयजल चौबीसो घंटे मुहैया हो सकेगा।
अल्ट्राटेक इकाई प्रमुख के दिशा-निर्देश व एफ एच एचआर संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत बाड़ी बैगा बस्ती में लाखों रूपये की लागत से सोलर वाटर सप्लाई सिस्टम का निर्माण अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा किया गया है।जिसके मुख्य अतिथि सुबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री ने अल्ट्राटेक द्वारा जनहित में किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अल्ट्राटेक द्वारा पानी की समस्या को दूर करने के लिए सोलर वाटर सप्लाई सिस्टम का संचालन सराहनीय कार्य है। अल्ट्राटेक यूनिट हेड संदीप हिवरेकर ने कहा कि अल्ट्राटेक सीएसआर से यह कार्य ऐसे बस्तीयो में किया जा रहा है,जहाँ वास्तव में पेयजल की सख्त जरूरत है।जहाँ के लोगो को इस लघु पेयजल परियोजना से चौबीसो घंटे पानी मिल सकेगा।सीएसआर प्रमुख रमेश पांडेय ने बताया कि बैगा बस्ती सीएसआर के अंतर्गत आने वाला प्रमुख गांव है जहां पानी की अति आवश्यकता थी l माननीय राज्यमंत्री के अनुशंसा पर उपयुक्त स्थान का चयन किया गया जहां बोरिंग कर सौर ऊर्जा द्वारा संचालित वाटर सिस्टम प्रणाली की स्थापना की गई। इससे बस्ती में निवास करने वाले लगभग 300 लोग लाभांवित होंगे इसके अलावा राहगीरों को भी पीने के लिए पानी आसानी से मिल जाएगा साथ ही पशुओं के लिए चरही की भी स्थापना की गई है। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर से रोहित श्रीवास्तव ने किया।इस मौके पर एडमिन हेड बन्ना सिंह राठौड़, संजीव कुमार त्रिपाठी , प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव आदि मौजूद रहे।