सिलीगुड़ी में घायलों से मिलने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के तीन पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना आज सुबह करीब नौ बजे न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। जिसमें कम से कम 15 यात्री मारे गए और 60 अन्य घायल हो गए।

हालांकि, रेलवे बोर्ड ने अपने शुरुआती बयान में मरने वालों की कुल संख्या पांच बताई। लेकिन, कुछ स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि यह संख्या 15 तक हो सकती है। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, जो अभी भी अंदर फंसे हो सकते हैं।

सिलीगुड़ी में घायलों से मिले रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की।

ट्रेन हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल, 32 को आई मामूली चोटें
बंगाल रेल हादसे में 9 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। जिसमें 7 यात्री और 2 रेलवे कर्मचारी शामिल हैं। रेल अधिकारियों के मुताबिक, करीब 32 लोगों को हादसे के दौरान मामूली चोटें आई हैं।

‘रेल हादसे के लिए भारत सरकार जिम्मेदार’, राबड़ी देवी का बयान
पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा पश्चिम बंगाल में हुआ है, इसलिए ममता बनर्जी समझेंगी। वहीं, राबड़ी देवी ने हादसे के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

‘यह राजनीति करने का समय नहीं’, ट्रेन हादसे पर बोले रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, “अभी हमारा ध्यान बहाली पर है। यह मुख्य लाइन है। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यह राजनीति का समय नहीं है। मैं घायलों से भी मिलूंगा…”

Related Articles

Back to top button